बदायूं, सितम्बर 14 -- सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदीपुर के जंगल में शनिवार रात एक कुआं से भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। देखते ही देखते भारी पुलिस बल के साथ सीओ सहसवान भी मौके पर पहुंच गए। कुआं में टॉर्च की रोशनी में कार्यकर्ताओं ने खोदाई कराई तो मिट्टी के नीचे से सींग व सिर जैसे अवशेष मिलने लगे। आसपास की जमीन पर भी अस्थियां बिखरी पड़ी थीं। दुर्गंध और भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर कुआं की बाउंड्री गिरवाई और अवशेष निकलवाए। रातभर लिखा-पढ़ी का सिलसिला चलता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में गोमांस तस्करों की आवाजाही बनी रहती है और घुमंतू गोवंश का वध कर मांस बाहर ले जाया जाता है। अवशेष मिलने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया और ब...