पिथौरागढ़, दिसम्बर 7 -- नगर के पास ही अवैध कच्ची शराब बनाते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब बनाने के लिए रखी 100 लीटर लहन को भी बरामद किया है। कार्रवाई के बाद कच्ची शराब को बनाने में प्रयुक्त भड्डी को भी पुलिस ने ध्वस्त किया। एसओजी व कोतवाली की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने पर दिग्तोली के पास के जंगलों में छापेमारी की। कोतवाल ललित मोहन जोशी व एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो अभियुक्त भुरमुनी निवासी रमेश राम व दिग्तोली निवासी ललिता प्रसाद को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड लिया। जंगल में लगाई गई अवैध भट्टी को तोड़कर नष्ट किया और शराब बनाने में उपयोग हो रहे करीब 100 लीटर लहन को भी बरामद किया। इसके अलावा स्टोव, कनस्तर, पाइप का टुकड़ा और स्टील की परात सहित अन्य उपकरणों को भी कब्जे म...