लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लखीमपुर, संवाददाता। दुधवा टाइगर के गैंडा परियोजना से खुले जंगल में छोड़े गए गैंडों की जंगल में वंश बेल बढ़नी शुरू हो गई है। एक महीने में दो मादा गैंडों ने दो शिशुओं को जन्म दिया है। इससे पार्क प्रशासन गदगद है। दुधवा टाइगर रिजर्व में किया गया खुले में गैंडों को छोड़ने का प्रयोग सफल होता दिख रहा है। दुधवा पार्क प्रशासन अब इन नन्हें शिशुओं की सुरक्षा चाक चौबंद कर रहा है। उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने एक साल पहले गैंडा परियोजना के तहत चार गैंडों को खुले जंगल में छोड़ा था। नए प्रयोग के तौर पर छोड़े गए इन गैंडों में तीन मादा व एक नर गैंडा शामिल रहा। पार्क प्रशासन लगातार इनकी निगरानी करता रहा। इनके गले में रेडियो कॉलर लगाया गया है। पार्क प्रशासन ने सहजीवन के प्रयोग के तौर पर गैंडों को...