अल्मोड़ा, मई 30 -- अल्मोड़ा। सोमेश्वर वन क्षेत्र में 35 दिन पहले जंगल में धधकी आग के मामले में द्वाराहाट पुलिस ने गुरुवार रात एक ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सोमेश्वर वन क्षेत्र के गगास अनुभाग वन दरोगा आयुष नौटियाल ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि 25 अप्रैल को रतखाल दूनागिरी, द्वाराहाट निवासी विशन राम ने अपनी नाप भूमि पर आग लगाई थी। यही आग आरक्षित वन पश्चिमी गगास बीट में फैल गई। इससे बड़ी मात्रा में पौधे, पेड़ और वन संपदा को नुकसान पहुंचा। वन विभाग की लोद क्रू स्टेशन टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। द्वाराहाट एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी ग्रामीण के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...