अल्मोड़ा, दिसम्बर 15 -- अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अंशुल सिंह ने बताया कि वनाग्नि को आपदा घोषित किया गया है। लोगों से अपील है कि एक मार्च से ग्रीष्मकाल की समाप्ति तक नाप व बेनाप भूमि में आग न लगायें। आग लगाते हुए पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आगजनी की घटना होने पर जिला अपातकालीन परिचान केंद्र 05962-237874 व 237875, 7900433294, वनाग्नि नियंत्रण कक्ष 9456596650, 9456596651, राज्य स्तरीय वनाग्नि व आपदा प्रबन्धन नियंत्रण कक्ष 0135-2744558 व व्हाट्सअप 9389337488 और टोल फ्री नंबर 18001804141 पर सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...