अल्मोड़ा, दिसम्बर 15 -- अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अंशुल सिंह ने बताया कि वनाग्नि को आपदा घोषित किया गया है। लोगों से अपील है कि एक मार्च से ग्रीष्मकाल की समाप्ति तक नाप व बेनाप भूमि में आग न लगायें। आग लगाते हुए पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आगजनी की घटना होने पर जिला अपातकालीन परिचान केंद्र 05962-237874 व 237875, 7900433294, वनाग्नि नियंत्रण कक्ष 9456596650, 9456596651, राज्य स्तरीय वनाग्नि व आपदा प्रबन्धन नियंत्रण कक्ष 0135-2744558 व व्हाट्सअप 9389337488 और टोल फ्री नंबर 18001804141 पर सूचना दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.