बोकारो, नवम्बर 26 -- कसमार प्रखंड के हिसिम पंचायत के पहाड़ व जंगल किनारे बसे केदला गांव की सुष्मिता कुमारी मुर्मू ने एक ऐसा अनोखा प्रोजेक्ट बनाया है, जिससे जंगल में आग लगते ही घर में चेतावनी की घंटी बज उठेगी। इससे जंगल, जंगली जानवर, पेड़ पौधे से लेकर जंगल के आसपास निवास करने वाले ग्रामीण सुरक्षित रहेंगे। इससे न तो ऑक्सीजन की कमी होगी, न ही जान माल का नुकसान होगा। केदला निवासी राजेश कुमार मुर्मू व उर्मिला देवी की बड़ी बेटी उत्क्रमित उच्च विद्यालय केदला में कक्षा दसवीं की छात्रा है। सुष्मिता ने बताया कि चूंकि हमलोगों के घर के चारों तरफ घना जंगल है। इसलिए समय समय पर जंगल में आग लगने की घटना को देखते रहते हैं। इसलिए जंगल में लगी आग को रोकने को लेकर दिमाग में ख्याल आया कि क्यों न इस पर कोई प्रोजेक्ट तैयार कर इस दिशा में कुछ अलग कार्य किया जाए। इस...