भभुआ, फरवरी 16 -- कर्मियों को उपलब्ध कराए गए लीफ ब्लोवर, मिस्ट ब्लोवर, फायर टेंडर आदि उपकरण उपकरण संचालित करने के लिए कर्मियों को दिखाया गया डेमो और उसका तरीका भभुआ, एक प्रतिनिधि। गर्मी के दिनों में जंगलों में अक्सर आग लग जाती है, जिससे जंगल के पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो जाते हैं। जंगली जानवरों को भी काफी नुकसान होता है। वन विभाग की ओर से जंगल में लगने वाली आग पर समय से काबू पाने का कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में जहां कर्मियों को आग बुझाने का डेमो दिखाया गया, वहीं स्वयं आग लगाकर उसे बुझाने की विधि बताई गई। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए कर्मियों को लीफ ब्लोवर, मिस्ट ब्लोवर, फायर टेंडर आदि नए उपकरण दिए गए। डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि गर्मी के दिनों में जंगल में पेड़ों से चिंगारी निकलने या फिर लोगों द्वारा महुआ ...