कोडरमा, फरवरी 16 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा के वन क्षेत्र में धड़ल्ले से महुआ शराब का अवैध कारोबार में लोग सक्रिय हैं। इससे वन क्षेत्र को भी नुकसान पहुंच रहा है। तिलैया पुलिस ने शुक्रवार को थाना प्रभारी विनय कुमार की अगुआई में वन क्षेत्र जरगा और हसुआधारण में छापेमारी की। इसमें पुलिस ने एक घर के कमरे में 20 लीटर वाले 40 जार में 800 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। जबकि अगल-बगल छानबीन में 500 लीटर वाले 50 सिंटेक्स टैंक में अवैध जावा महुआ करीब 200 किलो बरामद किया। छापेमारी में 10 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। जबकि 17 हजार 400 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया,जिसे नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने 2800 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त कर अपने साथ लाई है। मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। तिलैया थाना द्वारा मामले...