हल्द्वानी, फरवरी 26 -- हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज में स्थित दानीबंगर क्रू-स्टेशन में मंगलवार को वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसडीओ अनिल जोशी व रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने ग्रामीणों को अग्नि से वनों को बचाने, वन्य जीव और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए जागरूक किया। गोष्ठी में छैल छबीली कुमाउनी सांस्कृतिक संस्था सुल्तान नगरी काठगोदाम से आई टीम ने ग्रामीणों को आग से जंगलों को बचाने के लिए लोकगीत व नाटक के माध्यम से अपील की। बसंतपुर के ग्राम प्रधान किशोर सिंह चुफाल ने कहा कि वन व वन्यजीवों की सुरक्षा हम सब का दायित्व है। मिलजुल कर ही सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन वन बीट अधिकारी भुवन चंद्र तिवारी ने किया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निवासियों, छोटे छोटे बच्चों ...