गोरखपुर, मई 6 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी में खसरा (मिजल्स) का मामला सामने आया है। दो लोगों में बीमारी के लक्षण मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बीमारी से बचाव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। बीते दिनों सोहसा में मिजल्स के चार केस पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पीड़ित परिवारों से मिलकर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए बीमारी पर नियंत्रण कर लिया। इसके साथ ही आसपास के 12 हजार की आबादी के नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर बीमारी से बचाव के लिए वैक्सिनेशन कराया जा चुका है। मंगलवार को क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर एक के अलग-अलग टोलों पर मिजल्स के दो मामले सामने आए। लक्षण के आधार पर जां...