नोएडा, जून 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के शो-विंडो में एक जगह ऐसा जहां एक लाख पौधे लगे हैं। यह पौधे मियावाकी पद्धति से लगे हैं। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने इसकी घोषणा गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर की। उन्होंने कहा कि सेक्टर-94 स्थित जंगल ट्रेल पार्क देश का सबसे बड़ा मियावाकी पद्धति से लगे पौधों का उद्यान है। गौरतलब है इसके पहले इंदौर में मियावाकी पद्धति से एक उद्यान में 7500 पौधे रोपे गए थे। नतीजा यह हुआ कि अब वह वजह घने जंगल में तब्दील हो गया है। बता दें कि मियावाकी पद्धति एक वनरोपण तकनीक है, जो पौधों को तेजी से विकसित करने के लिए उपयोग की जाती है। नोएडा इस मामले में तेज में अब सबसे आगे हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीईओ लोकेश एम ने जंगल ट्रेल पार्क में बरगद प्रजाति के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर सीईओ न...