कुशीनगर, अगस्त 19 -- पडरौना। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगल खिरकिया के गांधी चौक पर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के युवक ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से 3 राउंड फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से एक युवक विकास यादव 28 गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मारने के आरोपी दिनेश यादव और उसके भाई राहुल यादव समेत हिरासत में ले लिया है। विवाद मंगलवार को भोर में करीब 5 बजे के आसपास का बताया गया है। किसी युवती के मामले में जंगल खिरकिया निवासी राहुल यादव व विकास यादव के बीच मारपीट हुई थी। राहुल ने अपने साथियों के साथ विकास की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद विकास अपने घर पहुंचा और अपने घर व पट्टीदारी के ल...