चम्पावत, अक्टूबर 23 -- चम्पावत जिले के जंगल को एक डिवीजन में लाने की कवायद परवान नही चढ़ सकी है। वन प्रभाग को एक डिवीजन में लाने का प्रस्ताव शासन में लटका है। चम्पावत डिवीजन का जंगल पांच जिलों में बंटा है। इससे जमीन हस्तांतरण, हक हकूक समेत अन्य कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चम्पावत के जंगल को एक डिवीजन के अधीन लाने की कवायद पूरी नहीं हो सकी है। लंबे समय बाद भी चम्पावत जिले के जंगल को एक प्रभाग में नहीं लाया जा सका है। इससे चम्पावत वन विभाग को तमाम दिक्कतें हो रही है। जिला बनने के बाद चम्पावत वन प्रभाग 1997 में अस्तित्व में आया था। वन प्रभाग में जगबुढ़ा पुल से घाट, सीमांत तामली से देवीधुरा के वालिक तक आने वाले जंगल को शामिल किया गया। वर्तमान में करीब एक लाख हेक्टेयर जंगल का क्षेत्र पांच अन्य डिवीजन के पास है। इस वजह से भूम...