महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जंगल में आग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करने और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग ने वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को आग न लगाने और जंगलों की रक्षा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे ने वन अग्नि सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जंगलों में आग लगने की घटनाएं वन्यजीवों और पर्यावरण के लिए बेहद घातक होती हैं। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत सभी रेंज में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। डीएफओ के निर्देश पर खनुआ रेंज में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्...