खटीमा, फरवरी 18 -- शरद ऋतु में इस बार बारिश नहीं होने से पर्वतीय क्षेत्रों में जहां पहले से ही जंगल सुलग रहे हैं। वहीं ग्रीष्म काल आने वाला है, वन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। ग्रीष्म काल को वन विभाग जंगल में आग के लिए बेहद संवेदनशील मानता है। इस बार वनों को आग से बचाने के लिए अधिक तैयारी की गई है। अगर बात करें उप खंड खटीमा की तीन रेजों की तो यहां 24 क्रू स्टेशन स्थापित कर 96 फायर वॉचर तैनात किए गए हैं। यह फायर वॉचर 24 घंटे खटीमा, किलपुरा, सुरई वन रेंज में नजर बनाए रखेंगे। एसडीओ वन संचित वर्मा ने बताया कि दिशा निर्देश जारी कर तीनों रेंज के अधिकारियों को फायर लाइन, मोटर मार्ग, अश्व मार्ग, पैदल मार्ग,कठोर अग्नि रक्षित क्षेत्र, वानिकीय, एएनआर को बेहद संवेदनशील मानते हुए इसपर विशेष नजर रखे जाने के निर्देश दिए। वन गुज्जरों, ग्रामीणों को जागरूक...