चाईबासा, अगस्त 13 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कलाइयां जंगल के सीमावर्ती इलाके में सोमवार देर शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने शव देख कर तत्काल इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिनाश हेंब्रम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान केंदुआ गांव निवासी 45 वर्षीय जामदार तिरिया के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच और शव के आसपास की स्थिति को देखते हुए मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...