रामपुर, दिसम्बर 15 -- जंगल के संदिग्ध पॉइंट पर पुलिस अलर्ट हो गई है। एक दिन पहले टांडा क्षेत्र में कुछ पशुओं के अवशेष मिले थे। किसी अनहोनी से बचने के लिए अजीमनगर एवं स्वार पुलिस ने अपनी रात्रि गश्त और बढ़ा दी है। पुलिस ने जंगल के रास्तों के अलावा मुख्य मार्गो को अपनी निगरानी में ले लिया है। टांडा क्षेत्र के सोनपुर गांव के जंगल में शनिवार को कुछ पशुओं के अवशेष मिले थे। हिन्दू संगठन से जुड़े तमाम लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था। हंगामा की सूचना मिलते ही टांडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इस दौरान आसपास के थानों से भी पुलिस को बुला लिया गया था। मौके पर मौजूद पुलिस ने संगठन से जुड़े लोगों को समझाकर मामला शांत कराया था। अब टांडा सीमा से लगी स्वार और अजीमनगर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। जंगल के संदिग्ध स्थानों पर पुलिस ने अपनी ग...