लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। गर्मियों के सीजन में शुरू हुई शाकाहारी वन्यजीवों की गणना में जंगल के बाहरी क्षेत्रों में घूमने वाले वन्यजीव भी शामिल किए जाएंगे। इन वन्यजीवों को देखकर व कैमरे में रिकार्ड कर गिना जाएगा। इसके लिए टाइगर रिजर्व के अलग-अलग क्षेत्रों में 51 टीमें बनाई गई हैं। दुधवा में सिर्फ बाघ, तेंदुआ ही नहीं तमाम शाकाहारी वन्यजीवों की बड़ी श्रृंखला है। शाकाहारी वन्यजीवों में हिरन, भालू, बंदर, लंगूर, मोर, जंगली बिल्ली, खरगोश, ऊदबिलाव और कई अन्य वन्यजीव शामिल हैं। इनकी हर साल गर्मी के सीजन यानी मानसून से पहले गिनती की जाती है। इस साल भी दुधवा टाइगर रिजर्व में शााकाहारी वन्यजीवों की गणना शुरू हो चुकी है। दुधवा में करीब 400 प्रजातियों के वन्यजीव रहते हैं जिनमें ज्यादातर शाकाहारी हैं। हालांकि इस गणना में हाथियों और सरीसृ...