संवाददाता, अगस्त 16 -- Tiger's Terror: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बार फिर बाघ की हरकतों को लेकर गांववाले गम और गुस्से में हैं। यहां जंगल के पास गन्ने के खेत में गए एक किसान का अधखाया (आधा खाया हुआ) शव शनिवार को वन विभाग और ग्रामीणों को मिला। वन विभाग बाघ के हमले में मौत की आशंका जता रहा है। युवक का शव मिलने के बाद नाराज लोगों ने हंगामा किया। घटना लखीमपुर खीरी के पलिया वन रेंज के अंतर्गत परसपुर चौकी की है। लगदहन के रहने वाले 45 वर्षीय हरिश्चंद्र शुक्रवार को शाम करीब तीन बजे घर से अपने गन्ने के खेत में बेल बुटी काटने के लिए गए थे। वह तभी से लापता हो गया। शाम को घर से जाने के बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा। परिवारजनों के मुताबिक सुबह के समय गन्ने के खेत में बेल बूटी काटने परिवार के अन्य लोग भी गए थे। लेकिन शाम को हरिश्चंद्र अकेले ही ग...