चक्रधरपुर, मई 6 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड के रोबोकेरा पंचायत के लोवासुकरा गांव में 15 वीं वित्त योजना के तहत ढाई-ढाई लाख रुपये की लागत से दो कलवट पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य में घटिया पत्थर का इस्तेमाल कर अनिमितता बरती जा रही है। पुलिया निर्माण कार्य में जंगल से उखड़वाकर लाए गए घटिया पत्थर से ही पुल का निर्माण किया जा रहा है। इधर पुलिया निर्माण के मामले को लेकर विभाग के कनीय अभियंता विवेक देवगम ने बताया कि कार्य योजना का ऑनगोइंग नहीं किया गया है। मतलब कार्य शुरू करने को लेकर सरकारी अनुमति नहीं दी गई थी और कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया की योजना चढ़ने के पश्चात धरातल में कार्य योजना शुरू करने और कार्य पूर्ण करने बाद तीन मर्तबा जिओ टेक किया जाता है। तभी जाकर योजना ऑनगोइंग के अंडर आता है। ऑन...