पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में महोफ रेंज के अंतर्गत कोर एरिया में बिल्डिंग मैटेरियरल और उससे जुड़े साक्ष्यों के मिलने का मामला सामने आया है। कोर जोन में निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बाद भी मामला सामने आने पर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है। एसडीओ माला को फिलहाल जांच सौंपी गई है। हालांकि मामला शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में है। दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों एनटीसीए के नियमों के उल्लंघन के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इन पर कार्यवाही भी हुई। पर अब जंगल में गश्त के लिए बने मार्ग पर ही निर्माण सामग्री का डंपिंग ग्राउंड बना दिए जाने के साक्ष्य जंगल के अधिकारियों को मिले हैं। जंगल के अंदर और खास तौर पर कोर एरिया में इस तरह की गतिविधियां बिना अनुमति नहीं होने का प्रावधन हैं। ऐसे में रेंज के ...