कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त वनाधिकार समिति के बैनर तले मंगलवार को समाहरणालय परिसर में वन अधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भूमि समस्या समाधान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। इससे पूर्व लोकाई से एक रैली निकाली गई जो नारे लगाते हुए समाहरणालय पहुंची और वहीं धरना में तब्दील हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर मूर्मू ने की। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को जमीन दे रही है, जबकि जंगल की रक्षा करने वाले गरीब और आदिवासी परिवारों को आज तक वन पट्टा नहीं मिला है। असीम सरकार ने कहा कि अब केवल वन अधिकार ही नहीं, बल्कि संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी होगी। वक्ताओं ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम लागू होने के 17 वर्ष बीत जान...