हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- लालढांग, संवाददाता। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टांटवाला गांव की बेटी नाजमा ने नई मिसाल कायम की। प्राथमिक विद्यालय नौकी दसोवाली की छात्रा नाजमा ने 400 मीटर रेस में जिले के छह ब्लॉकों से आए प्रतिभागियों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। जीत के साथ ही उसने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। वन गुजर परिवार से ताल्लुक रखने वाली नाजमा जंगल क्षेत्र में पली-बढ़ी हैं। सीमित संसाधनों के बीच भी उसके हौसले बुलंद रहे और कड़ी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया। अब नाजमा 15 अक्तूबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक बहादराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...