चंदौली, नवम्बर 18 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ वन रेंज के देवरी कला गांव के समीप पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 14 और लेड़हा गांव के समीप पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 15 में आरक्षित वन भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ वन विभाग ने सोमवार को बेदखली की कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी से अवैध रूप से लगाई गई 21 मड़ईयो को ध्वस्त करया है। वहीं अवमुक्त कराई गई 300 मीटर वन भूमि में जेसीबी मशीन से सुरक्षा खाई भी खोदवाया गया है। नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में नौगढ़ थाने की पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग की टीम ने पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 14 में बेदखली की कार्रवाई की है। वही क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने लेड़हा गांव के समीप पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 15 में भी अभियान चलाया। यहां अवैध रूप से बनाई गई 06 मड़इयों को ध...