चंदौली, नवम्बर 12 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर से सटे भीषमपुर जंगल की जमीन पर अवैध तरीके से बुधवार की सुबह कब्जे की नियत से ट्रैक्टर से जुताई कराने लगे। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम को देखते ही अवैध ढंग से जंगल की जमीन पर जुताई कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। वनविभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके से जुताई कर रहे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वहीं पांच लोगों के विरुद्ध वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध ढंग से जंगल की जमीन को कब्जा कर रहे लोगों में खलबली मची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...