सोनभद्र, अगस्त 31 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय रेंज के डडिहरा ग्राम पंचायत प्राइमरी स्कूल के पीछे करीब 10 बीघा वन भूमि को गांव के ही एक ब्यक्ति की तरफ से कब्जा कर लेने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। दबंग ब्यक्ति ने ग्रामीणों का रास्ता बंद कर आने जाने पर रोक लगा दिया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। वन विभाग कार्यालय पहुंच वन क्षेत्राधिकारी जबर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीण अभिषेक, गिरधारी लाल, रामेश्वर, वीरेंद्र, पार्वती देवी, सरस्वती देवी, राज कुमारी ने बताया की हम बीस परिवार का उसी रास्ते से जंगल आना जाना हैं। गांव के ही डडिहरा निवासी की तरफ से जबरन वन भूमि पर बोरिंग करा झोपड़ी डाल लिया गया है। हम ग्रामीणों को गाय, बैल, बकरी जंगल की ओर नहीं ले जाने दे रहा है। उसके तरफ से कहा जा ...