विकासनगर, जनवरी 31 -- त्यूणी तहसील क्षेत्र के ग्राम डागूठा में जंगल में लगी लोगों की आवासीय छानियों तक पहुंच गई। इस कारण तीन लोगों की छानियां जलकर राख हो गईं। लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। आग से बागवानों के 50 से अधिक पेड़ भी जल गए। तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम ने रात को मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी। गुरुवार रात को त्यूणी से 50 किलोमीटर दूर जंगल से सटे डागूठा गांव के जंगल में शाम को आग लगी हुई थी। अंधेरा होने के बाद आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग गांव के बगीचों और छानियों तक पहुंच गई। अंधेरा होने के कारण ग्रामीण आग पर काबू पाने में असफल रहे। इस दौरान आग की चपेट में तीन छानियां भी आ गईं। छानियों में रह रहे लोगों ने किसी तरह से अपनी और पालतू पशुओं की जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर...