लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- क्षेत्र के जंगल से सटे कई गांवों में इन दिनों चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। हालात यह हैं कि भयभीत ग्रामीण रातभर जागकर अपनी सुरक्षा खुद कर रहे हैं। लगातार हो रही वारदातों से गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम सभा पूनर्भग्रंट के अंतर्गत आने वाले भवानीगंज, नौतला, डल्लापुरवा, गदियाँना, गल्ला मंडी के पीछे की बस्ती तथा नई बस्ती जिन्दबाबा कॉलोनी जैसे गांवों में हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। ग्राम भवानीगंज निवासी आदेश ठाकुर भाजपा लखीमपुर पिछड़ा मोर्चा जिला कार्य समिति सदस्य ने इस संबंध में कोतवाल को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर गांवों में नियमित रूप से पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। आदेश ठाकुर ने बताया कि इन गांवों की भौगोलिक स्थिति जंगल से सटी होने के कारण चोरों के लिए यह क्षेत्...