नैनीताल, नवम्बर 25 -- नैनीताल। नैनीताल जू क्षेत्र में इन दिनों अराजक तत्वों के जंगल किनारे आग जलाकर उत्पात मचाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग से गश्त बढ़ाकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल जू क्षेत्र और रैमजे अस्पताल के आसपास कुछ युवक रात के समय पहाड़ी की टॉप पर जमा होकर आग जलाते हैं और देर रात तक शोर-शराबा करते रहते हैं। आरोप है कि ये युवक अस्पताल के पुराने भवनों की खिड़कियां और दरवाजे तोड़कर लकड़ियां निकालते हैं, जिन्हें वे आग जलाने में इस्तेमाल करते हैं। इससे जंगल में आग लगने का गंभीर खतरा पैदा हो गया है। लोग जब उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो वे अभद्रता पर उतर आते हैं। वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन कार्की और तल्लीताल एसओ मनोज नयाल ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और अराजक तत्वों के...