गुमला, फरवरी 16 -- रायडीह प्रतिनिधि। प्राकृतिक संपदा यूं न गवाएं,वनों को आग से बचाएं विषय पर रविवार को वन विभाग रायडीह परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी वनपाल शम्मी आफताब ने की। कार्यक्रम में रायडीह बीट के वन सुरक्षा समिति के महिला-पुरुष सदस्य शामिल हुए।गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में जंगलों में बेखौफ आग लगाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जिससे वन्य जीवों के साथ-साथ छोटे पौधे भी जलकर नष्ट हो जाते हैं। इससे जंगलों को भारी नुकसान होता है और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में इस समस्या की रोकथाम पर चर्चा की गई और जंगल में आग लगाने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई। प्रभारी वनपाल शम्मी आफताब ने बताया कि रायडीह वन विभाग के पास फायर बोलर मशीन उपलब्ध है,जो आग बुझ...