पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- झूलाघाट। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे खरक्यूड़ा व रज्यूड़ा के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए क्षेत्र के युवा आगे आये हैं। बीते दो दिनों से चीड़ के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग को कानड़ी के युवा आगे आए हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता करन लावड़ ने बताया कि वे क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर वनों में लगी आग को बुझाने में लगे हैं। कहा है कि आगे भी वे वनों की रक्षा का काम करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...