रुद्रप्रयाग, फरवरी 19 -- बीते सात दिनों से वन बीट अधिकारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर वन प्रभाग कार्यालय में धरना दे रहे हैं किंतु उनकी मांगों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जिससे वन बीट अधिकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उधर, कार्यबहिष्कार के चलते अब जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को भी सुबह वन बीट अधिकारी डीएफओ कार्यालय परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। सातवें दिन भी धरना देते हुए उन्होंने शीघ्र कार्यवाही न होने प उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। सभा को संबोधित करते हुए वन बीट अधिकारियों ने कहा कि जब तक पांच सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही नहीं हो जाती, हड़ताल जारी रहेगी। उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को पुनः लागू किया जाए, जबकि तीन ...