जमशेदपुर, मार्च 11 -- झारखंड के जंगलों में आग बुझाने के लिए पहली बार ड्रोनस्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। वन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी में इसका सफल परीक्षण भी किया गया है। यह देश में अपनी तरह की पहली अनूठी पहल होगी, जिससे जंगलों को भारी नुकसान से बचाया जा सकेगा। ड्रोनस्टर एक मल्टी-इमरजेंसी रोबोट का उन्नत संस्करण है, जिसे जंगल की आग, औद्योगिक हादसों और रासायनिक जोखिमों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रिमोट-नियंत्रित मशीन 150 मीटर तक संचालित हो सकती है और अपनी आधुनिक तकनीक से फायरलाइन बनाकर आग को स्वतः बुझाने में सक्षम है। ड्रोनस्टर की खासियतें 1,450 किलोग्राम वजन वाला यह उपकरण कम ईंधन की खपत के साथ लंबे समय तक काम कर सकता है। इसे हेलीकॉप्टर या ट्रेलर के जरिए तुरंत किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता ह...