नैनीताल, दिसम्बर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने फायर सीजन के दौरान प्रदेश के जंगलों में लगी आग के मामलों पर स्वतः संज्ञान वाली याचिका समेत कई जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में हुई सुनवाई के दौरान पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित हुए, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण वे अदालत को अपना मार्गदर्शन नहीं दे सके। उन्होंने अदालत से सुनवाई की अगली तिथि 10 दिसंबर निर्धारित करने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। प्रो. रावत उस दिन व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। सुनवाई में न्यायमित्र ने अदालत को अवगत कराया कि हाईकोर्ट वर्ष 2021 से राज्य सरकार को वनों में आग रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहा है, लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई...