कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में ढ़ीबरा का अवैध उत्खनन लगातार होने से हादसों में इजाफा हो रहा है। हाल के दिनों में ढ़ीबरा की अवैध चाल धंसने से एक अधेड़ की मौत हो गई थी। इसके बाद भी जिला प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। आलम यह है कि वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र घोषित इलाकों से भी तस्कर खुलेआम ढीबरा का खनन कर जिले में अवैध तरीके से चल रहे गोदामों में भंडारण कर रहे हैं। कोडरमा जिले के डोमचांच के लोमचांची, ढाब, मेनपहाड़ी इलाके में लगातार खनन हो रहा है। कई एकड़ में जंगलों से अवैध तरीके से ढीबरा निकाला जा रहा है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से हादसों में इजाफा हो रहा है। बुधवार, शुक्रवार और रविवार की रात शहर में प्रवेश करतीं हैं गाडि़यां जंगलों से निकलकर ढ़ीबरा लदी गाड़ियां बुधवार...