बोकारो, फरवरी 25 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। आग से वनों की सुरक्षा को लेकर पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में केंद्रीय वन सुरक्षा व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को वन बचाव, जीवन बचाव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। संचालन गंगाधर महतो ने की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए केंद्रीय वन सुरक्षा व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो, डॉ बी एन ओहदार, राधा नाथ सोरेन, सुलेमान अंसारी और विष्णु चरण महतो ने कहा कि जंगल हमारे लिए कितना जरूरी है यह आपलोगों से ज्यादा कोई नही जान सकता है। छोटे-मोटे जरूरतों के लिए हमलोग जंगल पर निर्भर है। चाहे जलवान के लिए सूखी लकड़ियों की आवश्यकता हो या कोई अन्य आवश्यकता, अधिकांश ग्रामीण इसकी पूर्ति गांव के आस-पास के जगलों से करते है। कहा कि हमारा और आपका यह कर्तव्य बनता है कि जंगलों को क्षति...