बागेश्वर, अप्रैल 23 -- वन विभाग ने दावानल रोकथाम और भावी प्रबंधन के लिए राजस्व विभाग, जल निगम, हंस फाउंडेशन, पुलिस और अन्य विभागों के साथ मिलकर गरुड़ तहसील में एक वृहद गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य दावानल से होने वाले नुकसान को कम करना और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना था। गोष्ठी में क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील वन पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जंगलों को बचाने वाली ग्राम समितियों को वन विभाग 30 हजार रुपये देगा। गोष्ठी में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दावानल प्रबंधन के लिए जागरूकता कार्यशालाओं की शुरुआत की। अब तक गड़खेत रेंज में 62 बैजनाथ रेंज में 65 कार्यशालाएं आयोजित की गईं। बैजनाथ और गड़खेत रेंज में कुल 12 क्रू स्टेशनों की स्थापना की गई है। प्रत्येक स्टेशन पर चार फायर वॉचर तैनात किए गए हैं, जो जंगल की आग पर...