भभुआ, जून 16 -- लंगूर, बंदर, जंगली बिल्ली, खरगोश, हिरण, लोमड़ी, तेंदुआ, चीतल, सियार, सूअर, नीलगाय, सांभर दिख रहे जलस्रोत के आसपास पानी की तलाश में गांवों व जलस्रोतों के आसपास भटक रहे जंगली जानवर ओखरगाड़ा, श्रवण, लोहरा, धरती माई, तेल्हाड़ कुंड के पास रह रहे जानवर भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चांद तक के गांवों में जानवर पहुंच जा रहे हैं 33 प्रतिशत भू-भाग में फैला है वन क्षेत्र (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भीषण गर्मी से कैमूर के जंगलों के हौज में पानी कम हो गया है। अधौरा से निकली पहाड़ी नदियां सुवरा, कर्मनाशा, दुर्गावती भी सूख गई हैं। चेकडैम, पोखरा में भी पानी नहीं है। ऐसे में जंगली जानवर पानी की तलाश में पहाड़ी क्षेत्र के गावों व मैदानी भाग की ओर आने लगे हैं। लंगूर व बंदर ओखरगाड़ा, श्रवणदाग, लोहरा, धरती माई, तेल्हाड़ चुआं, तेल्ह...