नैनीताल, अप्रैल 27 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के नजदीकी जंगलों में लगी आग से नैनीताल में रविवार को धुंध छाई रही। आर्यभट्ट प्रेक्षण एवं शोध संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार जंगलों की आग से कार्बन की मात्रा बढ़ने से शहर का वातावरण प्रभावित हुआ है। नैनीताल के नजदीकी क्षेत्र हल्द्वानी रोड से लगे जंगल, गेठिया, हनुमानगढ़ी क्षेत्र व कालाढूंगी मार्ग से लगे जंगलों में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। कई जगहों पर रविवार को भी आग लगी रही। जिसके चलते धुंआ उठकर ऊपरी हिस्सों में पहुंच रहा है। जिसका बुरा असर नगर के वातावरण में पड़ रहा है। प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से पहाड़िया धुंधली नजर आने लगी हैं। रविवार को पूरे दिन शहर में धुंध छाई रही। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि जंगलो...