नैनीताल, फरवरी 19 -- जंगल की आग बुझाने का प्लान पेश करें प्रमुख वन संरक्षक : हाईकोर्ट हाईकोर्ट :: - फायर सीजन में जंगलों में लगने वाली आग के मामले की हुई सुनवाई - ⁠कोर्ट ने प्रमुख वन संरक्षक, याचिकाकर्ताओं के वकीलों से सुझाव मांगे - ⁠फायर सीजन से पहले बनाई जाएं फायर लाइन : हाईकोर्ट नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड धनंजय मोहन से फायर सीजन में जंगलों में लगनी वाली आग पर काबू पाने का पूरा प्लान कोर्ट में पेश करने को कहा है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। अब तीन मार्च को अगली सुनवाई होगी। फायर सीजन में प्रदेश के जंगलों में लगने वाली आग पर हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान वाली जनहित याचिका सहित दूसरी याचिकाओं को एक साथ सुना। कोर्ट के आदेश पर प्रमु...