मैनपुरी, जून 22 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरोहिताना में 25 वर्षीय युवक ने घर के जंगले से लटक कर फांसी लगा ली। फांसी लगाते हुए उसे लोगों ने देखा तो उसे घायल अवस्था में फांसी से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरोहिताना निवासी सुनील कुमार पुत्र गोपाल हलवाई था। उसकी पत्नी रुचि बच्चों के साथ मायके चली गई है। वह अकेले ही घर में रह रहा था। रविवार को सुनील अपने घर के कमरे के जंगले से फांसी लगा रहा था। तभी लोगों ने उसे देख लिया और उसे फांसी से उतारकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले आए। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना की कोई त...