हापुड़, जनवरी 24 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में आसाराम रमेशचंद्र एंड कंपनी कपड़े की दुकान में शुक्रवार देर रात चोरी की घटना सामने आई है। बताया गया कि शॉल, साड़ी, लहंगा समेत अन्य वस्त्रों के व्यापार से जुड़ी इस दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर पीछे लगे जंगले के सहारे भीतर घुस आए। चोरों ने दुकान में रखी नकदी में से लगभग पंद्रह से बीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए लगाए गए निगरानी कैमरे और रिकॉर्डिंग यंत्र भी चुरा लिए गए। शनिवार सुबह जब दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें ताले व सामान अस्त-व्यस्त मिले। इसके बाद दुकानदार को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस आसपास लगे अन्य कैमरों की फु...