भागलपुर, फरवरी 20 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्राचीन विक्रमशिला महाविहार से सटे अंतीचक गांव के जंगलेश्वर टीला की खुदाई का काम भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग पटना की टीम लगातार 8 फरवरी से कर रही है। खुदाई के दौरान सोमवार को विभाग द्वारा पहले लेयर की खुदाई के उपरांत विक्रमशिला से जुड़ी हुई दीवारों की तरह दीवार मिल रही है। दीवार की लंबाई कहां तक गई है यह स्पष्ट नहीं है। खुदाई में दीवार से सटे कुछ लोहे के मोटे प्लेट की शक्ल के भी कुछ अंश मिले हैं। जिसकी जांच के लिए पटना अंचल से पुरातत्व विभाग की टीम सोमवार को जंगलेश्वर टीले की खुदाई स्थल पर पहुंच कर मिली धातुओं का सैम्पल जमा किया।टीम के सदस्यों ने बताया कि लोहे के जैसे मोटे प्लेट की शक्ल के कुछ धातुओं के होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। टीम के सदस्यों ने बताया कि इन सैम्पलो...