घाटशिला, मार्च 19 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकड़ा गांव में बीते रात एक जंगली हाथी ने गरमा धान की फसल को पूरी तरह रौंद दिया। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों में चिनमय नायक, धर्मानंद नायक, शंभुनाथ मुर्मू, कल्पना नायक, जगदीश नायक समेत कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं। जिन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार हाथी अचानक खेतों में घुस आया और बड़ी मात्रा में तैयार हो रही फसल को नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरने से बेहद दुखी हैं।पीड़ित किसानों का कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और इस नुकसान के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्...