लातेहार, जुलाई 13 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र के शेरेगड़ा पंचायत के हाही गांव में शुक्रवार की देर रात दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने ग्रामीण (मजदूर )भिष्म नारायण गंझू का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के हमले से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने टॉर्च और मशाल की मदद से हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा। समय पर ग्रामीण नहीं जागते,तो कई और घरों को हाथी क्षति पहुंचा सकते थे। घटना की सूचना वन विभाग के कर्मियों और पंचायत के मुखिया को दे दी गई है। पीड़ित ग्रामीण ने तत्काल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।इधर, ग्रामीण भय और दहशत के माहौल में पूरी रात जागते हुए गुजारने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को चाहिए कि हा...