लातेहार, जून 16 -- बारियातू,प्रतिनिधि। वन क्षेत्र अंतर्गत बारियातू में जंगली हाथी ने बीते रात घर की चारदीवारी को तोड़कर दो मवेशियों को घायल कर दिया। गोनिया पंचायत के रोन्हे में बीते रात हाथी ने शंकर उरांव के घर की चारदीवारी को 10 फिट तक तोड़ दिया। फिर हाथी ने भोला उरांव के घर की खिड़की को तोड़ते हुए कमरे में रखे महुआ चावल व गन्ने की खेती को खाकर चट कर दिया। इतना ही नहीं हाथी ने रमेश उरांव व डकबन्धी निवासी किशन गंझू के एक- एक मवेशी को घायल कर दिया। फिर गिद्दी मोड़ में सोहराय गंझू और बालजीत गंझू की दुकान की शटर को नुकसान पहुंचाया। इधर रविवार की शाम 05 बजे नचना पानी टंकी के पास हाथी नवनिर्मित घर मे घुस कर बाहर निकल गया। जबकि खपरैल घर को तोड़ दिया। हाथी को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हाथी द्वारा हुए नुकसान की जानकारी वनकर्मियों को पीड़ित प...