लातेहार, जुलाई 30 -- बारियातू,प्रतिनिधि। वन क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के मंजुआखाड़ व हेठार टोला में जंगली हाथी ने बीते रात दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंजुआखाड़ मतकोमा निवासी संतोष गंझू व हेठार टोला निवासी सुरेश गंझू ने बताया कि बीते रात हाथी चिंघाटते हुए पहुंचा। वहीं घर के बाहरी हिस्से को दो जगहों से क्षतिग्रस्त कर दिया। बरसात के मौसम में घर क्षतिग्रस्त होने से रहने में काफी परेशानी हो रही है। एक कमरा (कोठा) बचा है,जिसमे सभी परिवार किसी तरह रात गुजर बसर कर रहे है। पीएम और अबुआ आवास का लाभ भी अभी तक नहीं मिल पाया है। दोनों ने वन विभाग के अधिकारियों व प्रखंड प्रशासन से मुआवजा व आवास का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है। इधर हाथी द्वारा घर क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलते ही फुलसू निवासी सह जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव मंजुआखाड़...