घाटशिला, फरवरी 17 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकोड़ा गांव में जंगली हाथी का प्रकोप बढ़ गया है। जिसमें सोनाकोडा के ग्राम प्रधान कालीचरण नायक तथा पाथरा गांव निवासी सोना राणा के घर विगत रविवार की रात एक जंगली हाथी ने तोड़कर घर में रखे आनाज खा गया। पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात एक जंगली हाथी सोनाकोड़ा गांव पहुंचा तथा ग्राम प्रधान के धान पीसकर चावल निकालने वाले घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके पश्चात जंगली हाथी को ग्रामीणों द्वारा मसाल तथा बोम लेकर भगाने पर पाथरा गांव पहुंच कर सोना राणा के घर की दीवार को तोड़ दिया एवं घर में रखे आनाज खा गया। वहीं इसकी सूचना मानुषमुड़िया मुखिया राम मुर्मू के द्वारा वन विभाग को दी गयी। विभाग द्वारा पहल करते हुए सुबह वन विभाग के वनरक्षी गांव में पहु...