चतरा, जून 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप बीते तीन दिनों से एक जंगली हाथी लगातार उत्पात मचा रहा है। हाथी ने सोमवार की अहले सुबह विद्यालय की चहार दिवारी को तोड़ दिया है, और परिसर के अंदर घुस गया। इससे वहां रह रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी। वैसे अभी स्कूल में छुट्टी चल रहा है। जिस कारण छात्रावास में बच्चे नहीं हैं। इस संदर्भ में विद्यालय प्रशासन ने वन विभाग को सूचना दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना हैकि पिछले तीन चार दिनों यह जंगली हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। कभी किसी का घर तोड़कर वहां रखे अनाज को खा जा रहा है तो कभी किसी का चहारदिवारी को तोड़ दे रहा है। किसी के मचान के नीचे बंधे जानवर है उसको भी मार दे रहा है। इससे इस क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं...