लातेहार, सितम्बर 12 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के धाधू गांव में बुधवार की रात जंगली हाथी ने पहुंच कर एक गरीब परिवार का घर तोड़ दिया। अचानक हुए इस हमले में परिवार के लोग तो सुरक्षित बच गए,लेकिन उनका आशियाना और घर में रखा अनाज हाथियों के उत्पात से बर्बाद हो गया। पीड़ित महेंद्र मुंडा ने बताया कि बीते रात्रि सभी परिवार सो रहे थे। इसी दौराप अचानक हाथीं के पहुंचने की आहट हुई। जान बचाने के लिए वे सभी तुरंत घर से बाहर निकले और पड़ोसियों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से हाथियों को गांव से दूर खदेड़ा गया,लेकिन तब तक घर क्षतिग्रस्त हो चुका था और घर में रखे अनाज भी बर्बाद हो गया। महेंद्र मुंडा ने बताया कि इस घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो युवा नेता मो़ इमरान मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और...